वास्त्विक जीवन में आपकी पहचान क्या हैं, यह आप भली भांति जानते हैं, आप अपने पीढियों के बारे में जानते होंगे यहाँ तक तो ठीक हैं, लेकिन आप सोचे, आप जिस समाज (खरवार) से आते हैं उसकी पहचान क्या हैं उसकी इतिहास क्या हैं इसके बारे में आप जानने कि कोशिस कियें हैं। अगर किये भी हैं तो कहाँ से अपने आस-पास के बड़े बुजुर्ग से या इन्टरनेट से, अपने समाज के इतिहास के बारे में जाने आपको नही लगता कि हमारा इतिहास विलुप्त होते जा रहा हैं, क्योकि आज इस दुनिया में जानकारी प्राप्त करने का सबसे सुलभ इन्टरनेट हैं और इस इन्टरनेट कि दुनिया में हमारे समाज के इतिहास के बारे में डिजिटल प्लेटफोर्म पर न के बराबर है।
अतः आपसे आग्रह हैं कि खाली स्थान कि पूर्ति के लिए खरवार कि इतिहास जानने वाले या फिर नही भी जानते हैं तो जानकर लोगो से जानकारी जुटा कर हमें भेजे। ताकि kharwar.org पर प्रकाशित कर सके।
Contact :
Email (1) – kharwarinfo@gmail.com ,
Email (2) – sonusingh.palamu@gmail.com
What’sapp:- +91-620-495-59-77 पर भेजे।