संगठन का उद्धेश्य है जागरूक करना एवं सहयोग करना हैं। संगठन काम नहीं करता है, सिस्टम काम करता है, सिस्टम बनाना पड़ता है. जैसे बेलापेमु में मैंने 18 लोगों का ब्लड डोनर का लिस्ट बैठक कर 25.1.2024 बनाया हूँ, इसमें शर्त भी है जिसे ब्लड लेना है उसके परिवार से लिस्ट में दूसरे को ब्लड देने के लिए नाम देना है।
इसी तरह बनिया, बड़ी कोदर जन्ना, एवं झारखंड के सभी जिलों में है। पहला काम है लोगों का जान बचाना। इसके लिए ब्लड डोनर का लिस्ट बनवाते हैं, आयुष्मान कार्ड बनवाते हैं, मेडिकल कैम्प लगवाते हैं. शिक्षा के लिए कोचिंग, फ्री कोचिंग, औन लाईन कोचिंग, असहाय बच्चों के लिए अनाथालय (रहना,खाना,शिक्छा फ्री), जिसको जरूरत है मदद भी करवाते हैं।
ये सब सभी के 10, 20, 50, 100 रुपए के सहयोग से होता है, अधिक लोगों को 100 रुपए से कम सहयोग करना अच्छा नहीं लगता है, और अधिक रुपए का सहयोग करते नहीं हैं। मात्र 100-200 लोग ही हैं जो सहयोग करते हैं और सब सिर्फ बात करते हैं. अनुरोध है अपने लोगों को जागरूक करें और सहयोग जरूर करें। अकेले कोई कुछ नहीं कर सकता है, लेकिन संगठन के माध्यम से कुछ भी किया जा सकता है।